Dr. Chhavi Nath
ASSISTANT PROFESSOR
डॉ. छविनाथ “समदर्शी” ने बी.एड. और भूगोल में एम.ए.पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से किया है। इन्होंने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा, महाराष्ट्र से सामाजिक कार्य विभाग के अंतर्गत एमएसडब्ल्यू, एमफिल (गोल्ड मेडलिस्ट) और पीएचडी की योग्यता प्राप्त की है। इन्होंने एनजीओ मैनेजमेंट (गोल्ड मेडलिस्ट) की डिग्री भी हासिल की है। इन्हें अपने पीएचडी शोधकार्य के लिए आईसीएसएसआर फ़ेलोशिप प्राप्त हुई है। वर्तमान में वह मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के सामाजिक कार्य विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। इन्हों ने दो पुस्तक “साइकियाट्रिक सोशल वर्क” और “थिअरी एंड प्रैक्टिस ऑफ सोशल केस वर्क” का संपादन किया है। एक कविता संग्रह “रेखा” नाम से प्रकाशित हुआ है। अब तक उनके सात शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। साथ-साथ इनके कई लेख देश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। इन्हें आध्यात्म समाजकार्य के विशेषज्ञ और एक सक्रिय सामाज कार्यकर्ता के रूप में भी जाना जाता है। ये धर्माध्यक्ष फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष हैं।
- xxxxxxxxxxxxxxxxxxx@gmail.com
- +918******0